Thu. May 8th, 2025

आज उत्तराखंड सरकार ने लिए ये बड़े फैसले ,जानिए कारण

देहरादून पर्यायवरण दिवस पर राज्य सरकार ने बड़े फैसले लिए है
मंत्री हरक सिंह रावत ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया है कि
विश्व पर्यायवरण दिवस के मौके पर बोले रावत
जनपद मे जलवायु,जल सरंक्षण, सुरक्षित करने वाले विभाग,अधिकारी समानित होंगे,इसमे निजी संस्थाओं को भी मौका मिलेगा
उत्तराखंड में अब ग्रोथ रेट के साथ अब जलवायु के स्तर का भी आंकलन करेगी इसके लिए सर्वे,समीक्षा,इसे जीडीपी का नाम दिया गया
प्रदेश के सभी गांव में राजस्व अभिलेखों में तालाब,जल स्रोत उल्लेख होगा एक वर्ष में उन सभी का रिस्टोरेशन होगा
सभी सचिव सभी डीएम को निर्देश दिये गए है कि प्रदेश के सभी विभागों में अब एक मद क्लाइमेट चेंज का होगा जिसमें धनराशि सुनिश्चित होगी
पेड़ पौधे का लक्ष्य रखना कोई मकसद नही है जंगलों की आग रोकना मिक्स प्लांटेशन पर फोकस है लेंटना घास एक बड़ी समस्या है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *