देश में 1.20 लाख नए मरीजों के साथ कोरोना के कुल 2.86 करोड़ मामलें, 24 घंटे में 3380 लोगों की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब कमजोर पड़ती दिखाई दे रही है। कोरोना का ग्राफ भले ही गिर रहा हो, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 20 हजार 529 नए केस मिले हैं। वहीं पिछले एक दिन कोरोना से 3380 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2 करोड़ 86 लाख 94 हजार 879 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 15 लाख 55 हजार 248 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 67 लाख 95 हजार 549 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 44 हजार 82 लोगों की मौत हो चुकी है।