गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी, देहात थाना के चीनोर रोड महाकाल वेयर हाउस के पीछे अवैध शराब फैक्टरी चल रही है। इस पर एसपी ने डबरा सिटी थाना को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। जब टीम ने छापा मारा, तो वहां सरदारों के डेरा पर 388 देशी शराब की पेटी, 10 हजार खाली क्वार्टर, पैकिंग मशीन, ढक्कन, होलोग्राम सीट, ड्रम व टंकियां मिली थीं। स्पॉट से गुरप्रीत सिंह उर्फ नीटू पकड़ा गया था।

पूछताछ में खुलासा हुआ, तीन महीने से अवैध शराब की फैक्टरी चल रही थी। इस पर एसपी अमित सांघी काफी नाराज हुए। क्योंकि यह क्षेत्र देहात थाना का था। तीन महीने से यहां अवैध शराब फैक्टरी संचालित थी। उनका कहना था कि थाना प्रभारी या अन्य बीट प्रभारी को पता ही न हो, यह नहीं हो सकता। इस पर एसपी ने पाया कि डबरा देहात थाना में 23 जनवरी से TI केडी सिंह कुशवाह पदस्थ हैं।

इसके बाद भी फैक्टरी चल रही थी, यह उनकी लापरवाही है। शुक्रवार रात TI केडी सिंह को लाइन अटैच करने के आदेश जारी किए गए। इसके साथ ही बीट प्रभारी ASI रामसिंह गौर, कार्यवाहक ASI शिवबहादुर सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रूपकिशोर, आरक्षक प्रदीप और प्रवीण को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए हैं।