पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां दो यात्री ट्रेनें आपस में टकरा गई हैं। सर सैयद एक्सप्रेस और मिल्लत एक्सप्रेस की टक्कर में 50 यात्रियों की मौत की सूचना है। कहीं कहीं मृतक संख्या 100 से अधिक बताई जा रही है। शुरू में कहा गया था कि मरने वालों की संख्या 30 है, लेकिन यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। यह हादसा घोटकी में रेती और दहरकी रेलवे स्टेशनों के बीच हुआ है। कई यात्री गंभीर घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, एक यात्री ट्रेन बेपटरी हो गई और दूसरी ट्रेन उससे टकरा गई। जिन स्टेशनों के बीच हादसा हुआ है वो सिंध प्रांत में आते हैं।

देर से पहुंची राहत, इसलिए मृतक संख्या अधिक

स्थानीय मीडिया के अनुसार, यह हादसा रात करीब 3 बजे हुआ। राहत तथा बचाव कार्य देरी से शुरू हुआ जिसके कारण मरने वालों की संख्या अधिक है। सूचना मिलने पर रेलवे ने सेना की मदद ली। सेना के हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है। समा टीवी ने पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों के हवाले से बताया कि टक्कर घोटकी जिले में उस समय हुई जब कराची से सरगोधा जा रही मिल्लत एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई और रावलपिंडी से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस ने मिल्लत एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। 14 बोगियां बेपटरी हुई थीं, जिनमें से 6 पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। अब तक 50 लोगों को बचाया गया है जबकि कई अन्य अभी भी फंसे हुए हैं।