Fri. Nov 1st, 2024

पूर्व कप्तान के बेटे की पाक टीम में एंट्री, एक साल में कम किया 30 किलो वजन

इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का एलान कर दिया है. पाकिस्तान ने टी20 टीम में एक चौंकाने वाला नाम शामिल किया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे आजम खान को टीम में जगह मिली है. आजम खान के लिए टीम में चुने जाने का सफर बेहद ही मुश्किल रहा है क्योंकि उन्हें एक साल में 30 किलो वजन कम करना पड़ा है.

बीते दो सालों से आजम खान पर सिलेक्टर्स की नज़रें थी. लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से आजम खान का नेशनल टीम में सिलेक्शन नहीं हो पा रहा था. सिलेक्टर्स ने आजम खान को टीम में सिलेक्ट होने के लिए करीब 30 किलो वजन कम करने की हिदायत दी थी. एक साल के अंदर में आजम खान ने अपना वजन 30 किलो कम कर लिया और वह टीम में जगह बनाने में कामयाब हो गए.

आजम खान हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा हैं और टी20 फॉर्मेट में उन्होंने अब तक बेहद ही शानदार फॉर्म दिखाया है. पीएसएल और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 36 मैच खेलते हुए 157 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. बड़े शॉट लगाने की खूबी के चलते ही चयनकर्ताओं ने आजम खान को टीम में जगह देने का फैसला किया.

आजम खान के नेशनल टीम में सिलेक्शन पर थोड़े सवाल भी हैं. अधिकतर सवाल आजम खान के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट का अनुभव नहीं होने की वजह से खड़े हो रहे हैं. आजम खान ने अब तक सिर्फ एक ही फर्स्ट क्लास मैच खेला है. आजम खान हालांकि पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका प्रीमियर लीग और टी10 लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं.

पाकिस्तान टीम में आजम खान के अलावा कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है. टी20 मैचों के लिए इमाद वसीम को टीम में वापस बुलाया गया है. इसके अलावा वनडे टीम अनुभवी बल्लेबाज हारिस सोहेल को जगह दी गई है.

पीसीबी ने टेस्ट टीम में भी बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बसा और नसीम शाह को टीम में जगह मिली है. अब्बास और नसीम को जिम्बॉब्वे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. पाकिस्तान क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *