Fri. Nov 22nd, 2024

मानसून का न करें इंतजार, आपदा प्रबंधन कार्यों में जुटे सभी विभाग – एसडीएम

ऋषिकेश। एसडीएम मनीष कुमार (आईएएस) ने कहा कि आपदा प्रबंधन कार्यों को लेकर किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गौहरी माफी और साहबनगर में बाढ़ संभावित क्षेत्रों से लोगों को विस्थापित करने लिए वैकल्पिक स्थानों को चिन्हित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों में सुरक्षा कार्य शुरू करने के लिए दिशानिर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम मनीष कुमार (आईएएस) ने तहसील सभागार में संबधित विभागों के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की। एसडीएम ने अधिकारियों को चंद्रभागा नदी के आसपास से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अधिकारियों से बाढ़ चौकियों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आपदा अलर्ट से जुड़े सभी उपकरणों का समय से परीक्षण कर लिया जाए। अगर कोई उपकरण खराब है इसकी सूचना तत्काल तहसील प्रशासन को दी जाए। उन्होंने सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल को मानसून से नालों की सफाई कार्य अनिवार्य रूप से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा आपदा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं में तहसील प्रशासन की ओर सभी संबंधित विभागों की पूरी सहायता की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी रायवाला अमरजीत सिंह रावत, तहसील, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और वन विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

डेंगू का लार्वा नष्ट करने और फॉगिंग के दिए निर्देश
एसडीएम मनीष कुमार ने सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल को डेंगू नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और घरों में डेंगू के लार्वा की जांच के लिए टीमगठित की जाए। उन्होंने कहा डेंगू के लार्वा को सोर्स लेवल पर भी समाप्त संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकता है। एसडीएम ने कहा वार्डों में क्रमवार रोजाना शाम 5.30 से फांगिग की जानी चाहिए। इसके साथ उन्होंने नालों, नालियों और जलभराव वाले स्थानों पर लार्वानाशक दवाओं के छिड़काव करने के भी निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *