सोलन : हिमाचल में इस वर्ष बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के कारण जिला सोलन में साढ़े तीन करोड़ की नकदी फसलो को नुकसान पहुंचा है। मई-जून के महीने भीषण गर्मी वाले होते हैं, लेकिन इस बार लगातार कुछ दिनो के अन्तराल के बाद वर्षा व ओलावृष्टि हो रही है, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। जिला में इन दिनों किसानों ने टमाटर शिमला मिर्च, बीन, खीरा इत्यादि फसलें लगाई है, जो कि बेमौसमी बारिश य ओलावृष्टि से प्रभावित हुई हैं।
थर्ड आइ टूड़े के संवाददाता से बात करते हुए कृषि विभाग के उपनिदेशक राजेश कौशिक ने बताया कि इस बार मई जून में बीते वर्षों की तुलना में अधिक बारिश हुई है, जिससे किसानों की फसलों में बीमारी लग रही है। करीब साढ़े तीन करोड़ का नुकसान हुआ है। कौशिक ने बताया कि किसानों को समय-समय पर कीटनाशकों का प्रयोग करना चाहिए। अपने टमाटर य अन्य फसलों में हवा गुजरती रहे, इसके लिए खेतों में साफ-सफाई रखनी होगी।
वहीं किसान भी बेमौसमी बरसात से परेशान है। बताया जा रहा है कि किसानों की नकदी फसलों को इस बार बीमारियों ने समय से पहले ही जकड़ लिया है। साथ ही मंडी पर उचित मूल्य न मिलने से भी परेशान है ।