हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट देश के रिकवरी रेट से बेहतर है। प्रदेश में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। रिकवरी रेट 95 फीसदी पहुंच गया है। हिमाचल में संक्रमण की रफ्तार भी धीरे-धीरे कम हो रही है। देश की रिकवरी दर 93.67 फीसदी है। देश में लगातार सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.13 फीसदी रह गई है।
हिमाचल में कांगड़ा जिले को छोड़कर सभी जिलों में एक्टिव केसों का आंकड़ा काफी कम हो गया है। धीरे-धीरे मामले कम होना शुरू हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अगर इसी तरह मामले कम होने का सिलसिला जारी रहा तो 11 जून तक संक्रमण दर 5 फीसदी से नीचे आ जाएगी। अभी हिमाचल की संक्रमण दर 9 फीसदी के करीब पहुंच गई है।
कोरोना कर्फ्यू से पहले 30 फीसदी थी संक्रमण दर कोरोना कर्फ्यू से पहले हिमाचल में संक्रमण की दर 30 फीसदी से ऊपर चली गई थी। अब मामलों में कमी आने से स्थिति बेहतर होती जा रही है। अस्पतालों पर से भी दबाव कम होना शुरू हो गया है। कई मरीज होम आइसोलेट हैं। ऐसे में अस्पताल पर से दबाव कम हो गया है।