Fri. Nov 1st, 2024

691 शिक्षकों और कर्मचारियों ने लगवाया टीका

रुद्रपुर। डीएम रंजना राजगुरू के निर्देश पर शिक्षा विभाग के कार्मिकों और शिक्षकों के लिए विशेष टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। इसमें 691 शिक्षकों और कार्मिकों का टीकाकरण किया गया। सीडीओ हिमांशु खुराना ने बताया कि जिले में शिक्षा विभाग के अधिकतर कार्मिक और शिक्षक कोविड-19 ड्यूटी में लगे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ब्लॉकों से शिक्षा विभाग में टीकाकरण से छूटे हुए कर्मिकों और शिक्षकों के टीकाकरण के लिए प्रस्ताव मंगाकर स्वास्थ्य विभाग को विशेष टीकाकरण शिविर लगाने के निर्देश दिए गए थे। रविवार को खटीमा ब्लॉक में 80, सितारगंज में 133, रुद्रपुर में 43, गदरपुर में 134, बाजपुर में 26, काशीपुर में 170 और जसपुर ब्लॉक में 110 शिक्षकों और कार्मिकों के लिए विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया। सीडीओ ने बताया कि भविष्य में आवश्यकता होने पर ऐसे और शिविर लगाए जाएंगे।

गुरुद्वारा साहिब के सौ सेवादारों ने लगवाए टीके
नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधक कमेटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीके के लिए लगाया। शिविर में गुरुद्वारा साहिब के 45 प्लस के सौ सेवादारों को वैक्सीन लगाई गई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बिना वैक्सीन लगवाए सेवादारों को सेवादारी में नहीं लगाने का निर्णय लिया है। सोमवार को गुरुद्वारा साहिब के कार्यालय में लगे वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ कमेटी के सदस्य प्रीतम सिंह चावला तथा गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह ने किया। वहां प्रबंधक रणजीत सिंह, सहायक लेखा अधिकारी रंजीत सिंह ढिल्लो, बलदेव सिंह चीमा, डॉ. इला रावत, कुलविंदर कौर आदि थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *