उत्तराखंड में आज से हुआ असली अनलॉक शुरू , शराब की दुकानें खुली , बाजार 5 बजे तक खुले , व्यापारी खुश सीएम का जताया आभार

वही व्यापारियों ने भी मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया और सीधा सीएम का धन्यवाद देने पहुँच गए व्यापारियों के अनुसार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत उत्तराखण्ड सरकार का बाजारौं को खोलने को लेकर हमारे अनुरोध को स्वीकार किया गया व नया शासनादेश जारी करने की खुशी में दून उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियौं के साथ जाकर स्वागत, अभिनन्दन व धन्यवाद किया है यह भी पढ़ें👉 Big breaking:-नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू को लेकर DM ने आदेश किए जारी , क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा
साथ ही इस दौरान मा0 कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी कैबिनेट मंत्री/ शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का भी धन्यवाद व आभार जताया गया।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 10 मई को प्रदेश में कोविड कर्फ्यू लागू किया। छह जून को कुछ रियायत के साथ इसकी अवधि 15 जून सुबह छह बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके तहत विभिन्न वस्तुओं की दुकानें दो दिन और शराब की दुकानें तीन दिन खोलने की छूट दी गई। हालांकि, इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद व्यापारी वर्ग की ओर से बाजार खोलने की मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा था। व्यापारी आंदोलित भी थे। नतीजतन कोविड कर्फ्यू की एसओपी में दूसरी बार संशोधन करना पड़ा है।
मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिल्ली से लौटने के बाद सचिवालय में स्थिति की समीक्षा की। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार समीक्षा बैठक में कोविड कर्फ्यू के दौरान तीन दिन बाजार खोलने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया। शाम को मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से कर्फ्यू की संशोधित एसओपी जारी की गई। एसओपी के अनुसार कोविड कर्फ्यू की अवधि में सभी मालवाहक वाहनों को सामग्री लोड-अनलोड करने की अनुमति होगी। थोक व फुटकर दुकानों के गोदामों में अब 24 घंटे सामान की लोडिंग-अनलोडिंग हो सकेगी। ई-कामर्स के तहत सभी सेवाओं की आनलाइन व होम डिलीवरी की छूट दी गई है। खाद्य और किराने की वस्तुओं के फुटकर विक्रेता भी होम डिलीवरी कर सकते हैं।