Tue. Apr 29th, 2025

‌BJP में अब हॉर्डिंग-पोस्टर तक पहुंची खींचतान:भाजपा प्रदेश मुख्यालय के मुख्य हॉर्डिंग से वसुंधरा राजे,राजेंद्र राठौड़ के फोटो गायब, मोदी-नड्डा के साथ अब केवल पूनिया और कटारिया के ही फोटो, सियासी हलकों में चर्चाएं

राजस्थान बीजेपी में नेताओं की खेमेबंदी और खींचतान अब खुलकर सामने आने लगी है। बीजेपी में अब पोस्टर-हॉर्डिंग्स पॉलिटिक्स सामने आई है। प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर लगाए गए मुख्य हॉर्डिंग से अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के फोटो गायब हैं। नए बनकर आए पोस्टर में बायीं तरफ पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दायीं तरफ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के फोटो हैं।

बीजेपी मुख्यालय पर इससे पहले के मुख्य ​हॉर्डिंग में सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया के साथ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के फोटो थे। राष्ट्रीय नेताओं में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा थे। नए पोस्टर में अमित शाह का फोटो भी गायब है।

कटारिया की फोटो पर स्याही पोतने के बाद 13 अप्रैल को हटाया था पोस्टर

13 अप्रैल को करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के मुख्य हॉर्डिंग में गुलाबचंद कटारिया की फोटो पर स्याही पोत दी थी। उपचुनाव प्रचार के दौरान कटारिया ने महाराणा प्रताप के बारे में टिप्पणियां की थीं, जिनके विरोध में कटारिया के फोटो पर कालिख पोती थी। 13 अप्रैल को स्याही पोतने से खराब हॉर्डिंग हटा लिया गया था। अब जब नया हॉर्डिंग बनकर आया तो उससे वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ गायब हैं।

           पहले का हॉर्डिंग, जिसे 13 अप्रैल को हटाया गया; उस पर वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़ के फोटो थे
पहले का हॉर्डिंग, जिसे 13 अप्रैल को हटाया गया; उस पर वसुंधरा राजे, राजेंद्र राठौड़ के फोटो थे

बीजेपी का तर्क, देश भर में सभी राज्यों में अब हॉर्डिंग में नया पैटर्न, केवल पार्टी प्रदेशाध्यक्ष और विधायक दल के नेता का ही फोटो लगेगा
भाजपा मुख्यालय पर लगे नए हॉर्डिंग से वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ के फोटो गायब होने के पीछे किसी तरह की राजनीति से इनकार किया है। बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी ने सभी प्रदेशों के लिए मुख्य हॉर्डिंग, पोस्टर का फॉर्मेट तैयार किया है। इसके तहत प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री या नेता प्रतिपक्ष के ही फोटो लगेंगे। इस नए फॉर्मेट के तहत ही पार्टी मुख्यालय के बाहर केवल प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के फोटो लगाए हैं।

बीजेपी चाहे जो तर्क दे लेकिन वसुंधरा राजे का फोटो गायब करने की सियासी हलकों में चर्चा

बीजेपी ने हॉर्डिंग का भले नया पैटर्न अपनाया हो लेकिन पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो गायब करने की सियासी हलकों में चर्चाएं खूब हैं। सियासी हलकों में इसे वसुंधरा राजे और विरोधी खेमे के बीच की खींचतान से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *