इंदौर। रेडिसन होटल में ठगी का मामला सामने आया है। दो ठगों ने साजिशपूर्वक कारोबारी को मोबाइल लेकर बुलाया और फुर्र हो गए। पुलिस मामला दबाने में जुटी है। फरियादी और होटल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज निकाल कर अफसरों को दे दिए हैं। पूर्व में भी इस तरह की धोखाधड़ी हो चुकी है।घटना मंगलवार दोपहर करीब दो बजे की बताई जा रही है। मोबाइल कारोबारी पंकज कालरा ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पंकज और उसका भाई लविश व पिता राज कालरा मोबाइल खरीदने बेचने का काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपितों ने मोबाइल खरीदने के लिए काल किया था। उन्होंने सौदा तय कर लिया और मंगलवार दोपहर रेडिसन होटल बुलाया। पंकज को आरोपित एक रूम में ले गए और भावताव व मोबाइल देखे। ठगोरों ने कहा पास वाले रूम में बास रुके हुए हैं। उन्हें मोबाइल दिखवा कर आते हैं। इसके बाद दोनों गायब हो गए। काफी देर बाद भी नहीं लौटे तो शक हुआ और पंकज बाहर निकला। कोई भी नजर नहीं आया तो पंकज समझ गया, उसके साथ ठगी हुई है। तत्काल होटल प्रबंधन को घटना बताई और थाना पहुंचा।
फर्जी आधार कार्ड से रूम लेने का शक
पुलिस और होटल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो दो युवक नजर आ गए। इसके बाद उनके आइडी कार्ड की जांच की। आरोपितों ने विजय पुत्र नारायण शर्मा निवासी गौतम बुद्धनगर यूपी और राजेश के नाम से होटल में रूम लिया था।