ऋषिकेश में सड़क दुर्घटना में विदेशी युगल घायल, राजकीय चिकित्सालय में कराया भर्ती

ऋषिकेश। हरिद्वार मार्ग 72 सीढ़ी के समीप सड़क दुर्घटना में विदेशी युगल घायल हो गए। जिन्हें राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया। जानकारी के मुताबिक डेनियल 25 वर्ष और उसकी मंगेतर तत्यो 34 वर्ष निवासी घाना ऋषिकेश भ्रमण पर आए हैं। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे यह हरिद्वार की दिशा में जा रहे थे। इनसे आगे एक ट्रैक्टर ट्राली चल रही थी। अचानक मोटरसाइकिल सवार विदेशी युगल की बाइक अनियंत्रित होकर ट्रॉली से टकराई। ट्रॉली चालक को इस बात की जानकारी नहीं हुई। विदेशी युगल की मोटरसाइकिल सड़क पर ही गिर गई। थोड़ा आगे जाकर नागरिकों ने ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को जब इसकी सूचना दी तो वह अपने वाहन को सड़क के किनारे खड़ा कर घायल दोनों विदेशियों के पास पहुंचा। उसने दोनों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया।