पिथौरागढ़ में नहाने गए पांच किशोर नदी में डूबे, चार की मौत, गणाई गंगोली क्षेत्र के हैं रहने वाले

सेराघाट। अल्मोड़ा जनपद के सेराघाट में गणाई गंगोली से नहाने गए पांच किशोर नदी में डूब गए। इनमें से चार की मौके पर ही मौत होने की खबरें आ रही है। सभी बच्चे गणाई गंगोली के सिमाली, पूना अैर धौलियाइर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। विधायक मीना गंगोला मौके पर पहुंचने वाली हैं। ग्रामाीणों ने डूबे हुए पांचों बच्चों को नदी यसे बाहर निकाल लिया है।
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा हैं।