जानिए अब उत्तराखण्ड से लगी इंडो-नेपाल सीमा नो मेंस लेंड पर नेपाली नागरिकों ने अब कहा किया अतिक्रमण का प्रयास,एसएसबी जवानों ने मुस्तेदी दिखा किस तरह किया अतिक्रमण के प्रयासों को विफल,जाने पूरा मामला

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड के खटीमा इंडो- नेपाल सीमान्त क्षेत्र मेलाघाट में पिलर संख्या 797/17 तथा 796/1 के मध्य नेपाली नागरिकों द्वारा अतिक्रमण के प्रयास का मामला सामने आया है।अतिक्रमण की सूचना मिलने ही एसएसबी जवानों ने जहां नेपाली अतिक्रमणकारियो के मंसूबे को विफल कर दिया है।वही इस दौरान एसएसबी के जवानों के साथ भी नेपाली नागरिकों द्वारा अभद्र व्यवहार की भी सूचना मिली है।हालांकि नेपाल एपीएफ व एसएसबी के मध्य वार्ता के बाद मामला शांत हो गया है।
गौरतलब है पिछले कुछ समय से उत्तराखण्ड से लगी नेपाली सीमाओं पर नेपाली जनमानस द्वारा नो मेंस लेंड पर अतिक्रमण के प्रयास कर विवाद पैदा किया जाता रहा है।इस तरह के विवाद का ताजा मामला खटीमा भारत नेपाल सीमा पर एक बार फिर सामने आया है।जब पिलर संख्या 797/17 तथा 796/1 के मध्य नोमैंसलैंड की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर वार्ड नंबर 8 दोधारा चांदनी नेपाल निवासी नारायण अधिकारी तथा उसके दोनों पुत्रों दिनेश व दीपेश द्वारा नो मेंस लेंड पर अतिक्रमण कर खेती का प्रयास किया गया।वही जब भारत नेपाल की सुरक्षा का जिम्मा लिए एसएसबी जवानों को अतिक्रमण की सूचना मिली तो एसएसबी ने नेपाली नागरिकों को अतिक्रमण करने के दौरान रोकने का प्रयास किया।इस दौरान नेपाल के अतिक्रमणकारी नागरिकों ने भारतीय एसएसबी जवानों से जमकर झड़प व नोकझोक की।