पंजाब कांग्रेस में कलह के लिए बनाई कमेटी आज सोनिया गांधी को सौंप सकती है रिपोर्ट

दिल्लीमोहाली: पंजाब कांग्रेस में कलह को खत्म करने के लिए गठित कमिटी आज अपनी रिपोर्ट आलाकमान को सौंप सकती है. बुधवार को कमेटी ने कांग्रेस वॉर रुम में दो बार बैठक की. सूत्रों के मुताबिक कमेटी अपनी रिपोर्ट आज कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपेगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के झगड़े के निपटारे के लिए कांग्रेस ने एक कमेटी का गठन किया था. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति ने चार दिनों में, कांग्रेस के पंजाब से ताल्लुक रखने वाले 100 से अधिक नेताओं से उनकी राय ली. इनमें अधिकतर विधायक थे. खड़गे के अलावा कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जेपी अग्रवाल भी इस समिति में शामिल हैं.
दो डिप्टी सीएम बनाने का निकल सकता है फॉर्मूला
पंजाब में अन्य नेताओं ने सीएम अमरिंदर के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सूत्रों के मुताबिक, अब इस कलह को दूर करने के लिए पार्टी राज्य में दो डिप्टी सीएम और नवजोत सिंह सिद्धू को कैंपेन कमेटी प्रमुख बनाने का फॉर्मूला निकाल सकती है.
ऐसी चर्चा है कि सिद्धू को सरकार में बतौर उप मुख्यमंत्री शामिल करने और उनके साथ ही किसी हिंदू दलित को दूसरा उप मुख्यमंत्री बनाने के फार्मूले पर विचार चल रहा है. सूत्रों की मानें, तो मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आलाकमान को अपने इस रुख से पहले ही अवगत करा चुके हैं कि उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सिख को देने से अच्छा संकेत नहीं जाएगा, क्योंकि इस समाज से ही मुख्यमंत्री खुद हैं और हिंदू समुदाय को भी प्रतिनिधित्व देना है. माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री के पद के जरिए कांग्रेस आलाकमान राजनीतिक समीकरण के साथ सामाजिक समीकरण को साधने के लिए कदम उठा सकता है.