विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर:कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं न्यूजीलैंड के कप्तान, भारत के खिलाफ WTC फाइनल तक फिट होने की उम्मीद

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान केन विलियम्सन कोहनी की चोट के कारण इस मुकाबले से हट गए हैं। हालांकि, यह माना जा रहा है कि वे भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले वे फिट हो जाएंगे। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच 10 जून से बर्मिंघम में शुरू हो रहा है।
IPL के शुरुआती मैचों से भी बाहर रहे थे
केन विलियम्सन इसी चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे। IPL-2021 के फेज-1 में भी वे शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहे थे। उनकी अनुपस्थिति में टॉम लाथम न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे। लाथम इससे पहले जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट और वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसंबर 2020 में हुए टेस्ट मैच में भी न्यूजीलैंड की कप्तानी कर चुके हैं।
कोहनी में इंजेक्शन लगाई गई है
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि विलियम्सन के लिए बाहर बैठने का फैसला आसान नहीं था। लेकिन, और कोई उपाय नहीं था। दर्द कम करने के लिए उन्हें कोहनी में इंजेक्शन लगाई गई है। उम्मीद है कि कुछ दिनों के आराम की बदौलत वे चोट से रिकवरी कर पाएंगे और भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेंगे।
WTC फाइनल को देखते हुए लिया आराम का फैसला
स्टीड ने कहा कि विलियम्सन को आराम देने के पीछ WTC फाइनल का भी बड़ा रोल है। न्यूजीलैंड का मैनेजमेंट उस मुकाबले को काफी ज्यादा अहमियत दे रहा है और चाहता है कि कप्तान मुकाबले के लिए उपलब्ध हों। इसलिए विलियम्सन की चोट ज्यादा न बढ़ जाए उन्हें आराम दिया गया है।

विल यंग लेंगे विलियम्सन की जगह
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विल यंग केन विलियम्सन की जगह न्यूजीलैंड के प्लेइंग-11 का हिस्सा बनेंगे। यंग ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ 48 रन बना सके हैं। विलियम्सन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच फ्लॉप साबित हुए थे और 13 और 1 रन की पारी खेल पाए थे। वह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।
दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जैक क्राउली, ओली पोप, डैन लॉरेंस, जेम्स ब्रेसी (विकेटकीपर), क्रेग ओवर्टन, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), डेवन कॉनवे, विल यंग, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जेमीसन, अयाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।