Sat. May 3rd, 2025

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने माना, भारतीय महिला टीम से पार पाना होगा मुश्किल

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हीथर नाइट ने माना है कि भारतीय महिला टीम में काफी दमखम है और वह इंग्लिश टीम के लिए उनसे पार पाना आसान नहीं होगा। नाइट ने कहा कि भारत के साथ होने वाले मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, जिसके लिए उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है। भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 16 से 19 जून तक खेला जाएगा। इसके बाद दोनों ही टीमें वनडे और टी-20 सीरीज में एक दूसरे से भिड़ेंगी।

क्रिकबज.कॉम के अनुसार नाइट ने कहा, ‘हम ऐसी सीरीज खेलना चाहते थे क्योंकि लंबे समय से हमारे दर्शकों ने मैच नहीं देखे। भारत बेहद मजबूत टीम है और स्वाभाविक है कि इसमें कड़ा मुकाबला होगा। उनको हराना आसान नहीं हैं और इसलिए उम्मीद है कि इन मैचों को देखना रोमांचक होगा।’ भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 16 से 19 जून के बीच खेला जाएगा। इससे नाइट की टीम महत्वपूर्ण सेशन की शुरुआत करेगी जिसमें उसे एशेज सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उतरना है। नाइट ने कहा, ‘भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शुरुआत करना, एक ऐसी टीम जो पिछले कुछ सालों में काफी सफल रही है और उसका सामना करना हमारे लिए वास्तव में बड़ी परीक्षा होगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *