भोपाल । मंगलवार शाम को राजा भोज एयरपोर्ट के मैनेजर को फोन कर भोपाल व इंदौर से एक घंटे के अंदर दो विमानों को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर शुजालपुर से उज्जवल जैन नाम के युवक को हिरासत में ले लिया था। जांच के दौरान पता चला कि उज्जवल के नंबर से एयरपोर्ट मैनेजर को फोन नहीं किया गया। आशंका है कि धमकी देने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल किया गया। इस मामले में साइबर अपराधियों का हाथ होने का शक है।
गौरतलब है कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर धर्मराज वर्मा के पास धमकी भरा फोन आया था। इस मामले में पुलिस ने रात को शुजालपुर निवासी उज्जवल जैन को हिरासत में ले लिया था। साथ ही आरोपित के खिलाफ फोन पर धमकी देने, तीन (दो) क, यान हरण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर की इनकमिंग कॉल में उज्जवल का नंबर मिला
गांधीनगर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच की संयुक्त पूछताछ में उज्जवल ने धमकी देने की बात से साफ मना किया। एएसपी क्राइम गोपाल धाकड़ ने बताया कि तकनीकी जांच में पाया गया कि एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर की इनकमिंग कॉल में उज्जवल का नंबर मिला है, लेकिन उज्जवल की आउटगोइंग कॉल की डिटेल में मैनेजर का नंबर नहीं मिला है। इससे पता चलता है धमकी देने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल किया गया।
खाते में चार लाख आने के बाद उज्जवल को मिल रही थी धमकी
उज्जवल जैन वर्तमान में शुजालपुर में रेत सप्लाई का काम करता है। वर्ष-2014 में वह अशोका गार्डन क्षेत्र में रहता था। माता-पिता का तलाक होने के बाद परिवार बिखरने लगा। उसका मकान भी बिक गया। इसके बाद पत्नी और दो बच्चों के साथ दो साल पहले शुजालपुर जाकर रहने लगा था। उज्जवल के खिलाफ भोपाल में वाहन चोरी के भी दो मामले दर्ज हुए थे। उनमें वह जेल भी जा चुका है। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में उज्जवल ने पुलिस को बताया कि एक महिला के साथ उसका संयुक्त बैंक खाता है। आठ दिन पहले उस खाते में चार लाख रुपये कहीं से ट्रांसफर होकर आ गए थे। रुपये खाते में आने के बाद से ही उज्जवल को कुछ लोग फोन पर धमकी देकर रुपये वापस मांग रहे थे, लेकिन उज्जवल रुपये वापस करने के लिए राजी नहीं हो रहा था।
पुलिस पूछताछ में उज्जवल ने उन फोन नंबरों की जानकारी दी है, जिनसे उसके पास धमकी भरे फोन आते थे। उसके आधार पर पुलिस ने तीन लोगों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि उज्जवल को फंसाने के लिए सायबर अपराधियों ने साजिश के तहत इंटरनेट कॉलिंग कर धमकी की साजिश रची थी।