Sat. Nov 23rd, 2024

उत्तराखंड के 12वीं के छात्रों के लिए एचसीएल का टेकबी प्रोग्राम आरम्भिक करियर के अवसर प्रदान करता है

देहरादून, 10 जून 2021- एचसीएल टेक्नोलॉजीज (एचसीएल) का आरम्भिक करियर प्रोग्राम टेकबी एक कार्य एकीकृत उच्चतर शिक्षा कार्यक्रम है जो सरकार के “स्किल इंडिया” मिशन के लिए योगदान देता है। एचसीएल की 10+2 छात्रों के लिए नई जन रणनीति के एक भाग के तौर पर यह कार्यक्रम छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कौशल के साथ सुसज्जित करते हुए आईटी इंजीनियरिंग नौकरियाँ पेश करता है।

सुश्री श्रीमथी शिवशंकर, कॉर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कहा “ मुझे उत्तराखंड में कक्षा 12वीं के पास हुए छात्रों के लिए आरम्भिक करियर हेतु एचसीएल के टेकबी प्रोग्राम की घोषणा करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रही हूँ। समाज के सभी स्तर और भौगोलिक क्षेत्रों में नए मार्ग लाने की दिशा में एचसीएल हमेशा अग्रणी रहा है। इसके साथ ही छात्र उन अग्रणी यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल कर सकते हैं जिनके साथ एचसीएल ने इस कार्यक्रम के एक भाग के तौर पर भागीदारी की है। इस कार्यक्रम ने रोजगार निर्माण कर और इसके साथ ही छात्रों को उच्चतर शिक्षा हासिल करने में सहायता कर 3,000 से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुँचाया है। मैं कक्षा 12वीं के सभी गुणवान छात्रों से आग्रह करती हूँ कि वे इस प्रोग्राम से जुड़ें और एचसीएल के साथ उनके वैश्विक आईटी करियर की शुरुआत करें’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *