तारक मेहता का उल्टा चश्मा:रोड ट्रिप पर निकलीं शो की पुरानी सोनू निधि भानुशाली, मुंबई से लेह-लद्दाख जाने के लिए नई SUV खरीदी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस निधि भानुशाली रियल लाइफ में काफी एडवेंचरस हैं। हाल ही में, वे अपने एक दोस्त और अपने डॉग के साथ रोड ट्रिप पर निकल पड़ी हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान, निधि की मां, पुष्पा भानुशाली बताती हैं कि उनकी ये रोड ट्रिप 2 से 3 महीने तक चल सकती है।
निधि को नई-नई चीजें करने का बहुत शौक है: मां पुष्पा भानुशाली
पुष्पा बताती हैं, “निधि बहुत ही एडवेंचरस है, उसे नई-नई चीजें करने का बहुत शौक है। तकरीबन एक हफ्ते पहले ही वो अपने एक दोस्त और अपने डॉग के साथ रोड ट्रिप पर निकल पड़ी है। उसका मुंबई से लेह लद्दाख तक जाने का प्लान है। इस जर्नी में वो महाराष्ट्र के दहानू एरिया और कुछ बीचेस पर रुके थे। फिर वहां से वो गुजरात की तरफ गईं। आगे चलकर वो लोग राजस्थान और कई सारे उत्तर राज्यों से गुजरकर हिमाचल की तरफ बढ़ेंगे। इस ट्रिप के दौरान वो कई सारे वीडियो बनाएंगे और अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड भी करेंगे। निधि को डायरेक्शन का भी बहुत शौक है। अपने वीडियो के जरिए वो अपना ये शौक भी पूरा कर रही हैं।”
निधि को इस ट्रिप में 2 से 3 महीने लग सकते हैं
पुष्पा आगे बताती हैं, “निधि अपने डॉग के बिना बिलकुल नहीं रह सकती हैं। इसी वजह से वो उसे अपने साथ लेकर गई हैं। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि जैसे वो खुद को संभालेंगी वैसे ही वो अपने डॉगी का भी ध्यान रखेंगी। इस ट्रिप में उन्हें 2 से 3 महीने लग सकते हैं।”
निधि ने होंडा डब्लूआर-वी कार खरीदी और अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाई
निधि ने अपनी इस एडवेंचरस ट्रिप के लिए नई कार भी खरीदी है। इस बारे में पुष्पा बताती हैं, “निधि को ट्रिप में अपनी पुरानी कार नहीं ले जानी थी, इस वजह से उन्होंने होंडा डब्लूआर-वी कार खरीदी और उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज करवाई। सच कहूं तो शुरुआत में जब निधि ने अपनी इस ट्रिप के बारे में मुझे बताया तब मुझे टेंशन तो हुई, लेकिन मुझे अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने के बाद उन्होंने कम से कम 5-6 एडवेंचरस ट्रिप की हैं। हालांकि, ये उनकी अब तक की सबसे लंबी ट्रिप होगी। मेरी उनसे हर रोज बात होती है।”