यूरोप में डेल्टा वैरिएंट को लेकर डब्ल्यूएचओ की चेतावनी:ब्रिटेन के जिन इलाकों में डेल्टा वैरिएंट फैला, वहां सेना तैनात; बड़े पैमाने पर कोरोना जांच शुरू
ब्रिटेन के जिन इलाकों में डेल्टा वैरिएंट के कारण कोरोना के नए मामले बढ़े हैं, वहां बड़े पैमाने पर जांच के लिए सेना तैनात कर दी गई है। ब्लैकबर्न और डार्वेन शहर में सेना के सैकड़ों जवान टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की मदद कर रहे हैं। ब्लैकबर्न के 55 केंद्रों में कोरोना की जांच और टीकाकरण किया जा रहा है।
ब्रिटेन के रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा- ‘सशस्त्र बल स्वास्थ्यकर्मियों की पूरी मदद कर रहे हैं। वे टीके से लेकर अन्य सामग्री टीकाकरण केंद्रों में भेज रहे हैं। टीकाकरण के लिए शांतिपूर्ण व्यवस्था बना रहे हैं। टीकाकरण के दौरान जहां भी उनकी जरूरत होगी, उन्हें भेजा जाएगा।’
दूसरी ओर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) यूरोप के निदेशक डॉ. हेंस क्लूज ने यूरोपीय देशों को डेल्टा वैरिएंट को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि इस वैरिएंट की चपेट में यूरोप का अधिकांश क्षेत्र है और जरूरीनहीं कि इस वैरिएंट पर सभी वैक्सीन कारगर हो जाएं। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि हाल के हफ्तों में संक्रमण की दर में कमी आई है, लेकिन यात्राएं पूरी तरह से खतरे से बाहर नहीं है।