BSEH HBSE 10th Result 2021: जानें कितने बजे 10वीं का रिजल्ट किया जाएगा जारी, कैसे करें चेक ये भी जानें

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा या BSEH, HBSE 10वीं परीक्षा 2021 का परिणाम आज जारी कर रहा है. स्टूडेंट्स बेसब्री से सुबह से अपने रिजल्ट जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि बोर्ड द्वारा शाम को 5 बजे HBSE 10वीं परीक्षा 2021 का परिणाम जारी किया जाएगा. एक अधिकारी ने एचबीएसई 10वीं परिणाम 2021 की तारीख और समय की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी छात्रों को पास घोषित किया जाएगा. कक्षा 11 में एडमिशन के लिए इस वर्ष तीन लाख से अधिक छात्र उत्तीर्ण होंगे. रिजल्ट डिक्लेयर किए जाने के बाद छात्र 10वीं परिणाम 2021 को बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर चेक कर पाएंगे.
इंटरनल असेसमेंट के आधार पर परिणाम किया गया तैयार
बता दें कि कोरोना संक्रमण महामारी की स्थिति को देखते हुए BSEH 10वीं की परीक्षा 15 अप्रैल के रद्द कर दी गई थी. एचबीएसई 10वीं 2021 का परिणाम इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया गया है.एचबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम 2021 भी जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है.
रिजल्ट से असंतुष्ट छात्रों को मिलेगा परीक्षा देने का मौक
गौरतलब है कि जो स्टूडेंट्स अपने HBSE 10वीं के परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें हालात अनुकूल होने पर परीक्षा में बैठने का मौका भी दिया जाएगा. बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कक्षा 10 वीं बीएसईएच परीक्षा को रद्द किए जाने की घोषणा करते हुए कहा था कि, “कोविड -19 महामारी के कारण, परीक्षा आयोजित करने के लिए स्थिति अनुकूल नहीं है. लेकिन अगर कोई छात्र परीक्षा देना चाहता है तो हालात सामान्य होने पर ऐसे छात्रों की परीक्षा कराई जा सकती हैं. बता दें कि इस साल इस साल हरियाणा 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 3,18,373 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राएं हैं.
HBSE कक्षा 10 परिणाम 2021 कैसे करें चेक
1-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.inपर जाएं.
2- एग्जाम रिजल्ट के लिए निर्धारित लिंक पर क्लिक करें
3-अगली विंडो पर, ड्रॉप-डाउन मेनू से पाठ्यक्रम का चयन करें
4-बीएसईएच कक्षा 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
5-BSEH कक्षा 10वीं 2021 का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
6- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.