और वो बन गया शोले फ़िल्म का वीरू , जानिए फिर क्या हुआ

हल्द्वानी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक शोले फिल्म का वीरू बनकर जान देने के लिए बिल्डिंग पर चढ़ गया जैसे ही यह खबर मुखानी थाना पुलिस को लगी तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक की जान बचाई।
पवन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी हर्ष विहार कालोनी बिठोरिया नंबर 1 उम्र 21 ब्लड बैंक की बिल्डिंग पर चढ़ गया। वह आत्महत्या करने जा रहा था तभी एसओ सुशील कुमार को सूचना मिली। इस पर तुंरत एक्शन में आये एसओ सुशील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अब युवक की जान बचानी थी। ऐसे में एसओ सुशील कोई खतरा उठाना नहीं चाहते थे। उन्होंने युवक पवन को बातों में उलझाया रखा। ठीक शोले फिल्म की तर्ज में ये काम हुआ।