नया 4G स्मार्टफोन:वीवो का मिड-रेंज Y73 लॉन्च, इसमें 8GB रैम के साथ 3GB एक्सटेंडेट रैम मिलेगी; वीडियो के लिए फेस ब्यूटी फीचर मिलेगा
वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया मिड-रेंज 4G स्मार्टफोन Y73 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा से लैस ये स्मार्टफोन 7.38mm पतला है। फोन में 8GB रैम मिलेगी। खास बात है कि इसमें 3GB रैम एक्सटेंड कर पाएंगे। कंपनी फोन के साथ 11 वोल्ट का फास्ट चार्जर भी दे रही है। लॉन्चिंग के साथ फोन की बिक्री भी शुरू हो गई है।
वीवो Y73 की कीमत, उपलब्धता और ऑफर्स
कंपनी ने फोन को सिंगल वैरिएंट 8GB रैम + 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 20,990 रुपए है। फोन को डायमंड फ्लेयर और रोमन ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसे वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के साथ अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक, बजाज EMI स्टोर और सभी ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।
वीवो इंडिया स्टोर अभी इस फोन पर 500 रुपए का कैशबैक दे रही है। इसका फायदा HDFC बैंक के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के EMI ट्रांजेक्शन पर मिलेगा। बजाज फिनसर्व फोन पर नो कॉस्ट EMI दे रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट फोन पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक का ऑफर फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर दे रही है।
वीवो Y73 का स्पेसिफिकेशन
- फोन डुअल-नैनो सिम सपोर्ट करता है। फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड फनटच 11.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड नॉच डिस्प्ले दिया है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर और 8GB रैम सपोर्ट के साथ 3GB रैम एक्सटेंड फीचर दिया है, जो फोन परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए एक्सट्रा स्पेस बनाती है। कंपनी का कहना है कि एक्सटेंडेड रैम टेक्नोलॉजी की मदद से एक साथ 20 ऐप्स को ओपन कर सकते हैं। फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी मिलेगा। इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा पाएंगे।
- वीडियो और फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपर रियर कैमरा दिया है। इसमें 64-मेगापिक्सल (f/1.79) प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल (f/2.4) डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल (f/2.4) मैक्रो शूटर लेंस दिया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल (f/2.0) कैमरा दिया है। फोन में नाइट मोड, पोर्ट्रेट लाइट इफेक्ट, वीडियो फेस ब्यूटी, डुअल-व्यू वीडियो, 4K वीडियो, आई ऑटोफोकस, अल्ट्रा स्टेबल वीडियो, सुपर मैक्रो, बोकेह पोट्रेट, मल्टी स्टाइल पोर्ट्रेट जैसे मोड भी दिए हैं।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G के साथ डुअल-बैंड Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ v5, 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type-C पोर्ट दिया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसमें 4,000mAh की बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी इसके साथ 11 वॉट का चार्जर दे रही है। फोन का डायमेंशन 161.24×74.37×7.38mm और वजन 170 ग्राम है।