होशंगाबाद में पहली बार शनिवार अनलॉक:जरूरी चीजों के लिए आज शाम 4 बजे तक कर लें खरीदारी, क्योकिं रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन

होशंगाबाद में दो महीने बाद पहली बार शनिवार को बाजार में रौनक रहेगी। वहीं रविवार को टोटल लाॅकडाउन रहेगा। जिसमें सब कुछ बंद रहेगा। न होटल, रेस्टोरेंट खुल पाएंगे न किराना दुकानें। सिर्फ दवा, दूध डेयरी एवं स्वास्थ्य सेवाओं और फल-सब्जी को छूट रहेगी। इसलिए लोग शनिवार को जरूरत का सामान खरीद लें। आज शाम 4 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी।
होशंगाबाद सहित जिलेभर में 1 जून से बाजार खुल रहा है। वहीं दो महीने बाद पहली बार शनिवार को भी बाजार में रौनक रही। कपड़ा, सोना-चांदी से लेकर बर्तन, बाइक-कार शोरूम तक सब खुल गए हैं, लेकिन कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। इसलिए रविवार को कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दिन कोई भी व्यवसायिक गतिविधि नहीं होगी। उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी। 9 जून को अपर कलेक्टर जीपी माली ने शनिवार को अनलॉक करने व प्रत्येक रविवार को जनता कर्फ्यू के आदेश जारी किए। शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा।
सख्ती से कराया जाएगा पालन
दूसरी लहर में अनलॉक के बाद रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू में प्रशासन व पुलिस द्वारा सख्ती बरती जाएगी। बेवजह घूमने वालों पर जुर्माने व कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इनको रहेगी छूट
- कोरोना कर्फ्यू में वैक्सीनेशन में शामिल अधिकारियों/कर्मचारियों व वैक्सीनेशन कराने वाले आ-जा सकेंगे।
- आवश्यक वस्तुओं के परिवहन, औद्योगिक इकाइयों के श्रमिकों/कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल और उत्पाद के परिवहन को अनुमति रहेगी।
- दूध-डेयरी की दुकानें व सब्जी हाथ ठेले पर बेची जा सकेंगी।
- केमिस्ट व स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान खुल सकेंगे।