Tue. Apr 29th, 2025

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा जल संस्थान बोर्ड का सदस्य नामित होने पर नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार का सभासदों व पालिका कर्मियों ने किया भव्य स्वागत

टनकपुर(चम्पावत)- उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चम्पावत जिले की टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन कुमार को जल संस्थान बोर्ड उत्तराखण्ड का सदस्य नामित करने पर टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में हर्ष की लहर है।चेयरमैन विपिन कुमार के जल संस्थान बोर्ड का सदस्य नामित होने पर टनकपुर नगर पालिका के सभासदगण व पालिका कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन नगर पालिका टनकपुर विपिन कुमार का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ देकर हार्दिक स्वागत वो अभिनंन्दन किया।

इस अवसर पर चेयरमैन विपिन कुमार ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा उन्हें जल संस्थान बोर्ड उत्तराखण्ड का सदस्य नामित करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक,शहरी विकास मंत्री व पेयजल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार , विधायक कैलास गहतोड़ी व जिलाध्यक्ष दीप पाठक का व बीजेपी प्रदेश संगठन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।साथ ही चेयरमैन टनकपुर विपिन कुमार ने जल संस्थान बोर्ड उत्तराखण्ड के सदस्य के रूप में जल संस्थान सम्बंधित समस्याओं के निराकरण लंबित पेयजल योजनाओं के अतिशीघ्र क्रियान्वित करवाने व क्षेत्र के सीवर व प्रदूषित जल के ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने आदि मांगो को उनके द्वारा प्रमुखता के साथ रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *