फ्रेंच ओपन सितसिपास किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी ज्वेरेव को छठी बार हराया

पेरिस में चल रहे फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-5 ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-6 जर्मनी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 5 सेट तक चले इस कड़े मुकाबले में सितसिपास ने 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से जीत हासिल की। फाइनल में सितसिपास का सामना नोवाक जोकोविच से होगा।
इस जीत के साथ ही सितसिपास किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले ग्रीस के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही वे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी (22 साल 9 महीने) भी हैं। एंडी मरे 22 साल (8 महीने) की उम्र में 2010 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि, तब उन्हें फाइनल में रोजर फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पहली बार फ्रेंच ओपन में भिड़े ज्वेरेव और सितसिपास
24 साल के ज्वेरेव और 22 साल के सितसिपास पहली बार फ्रेंच ओपन में भिड़े। दोनों के बीच अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं। इसमें से सितसिपास ने 6 और ज्वेरेव ने 2 मैच जीते हैं। दोनों हाल ही में मैक्सिको में हुए अकापुल्को के फाइनल में भिड़े थे। ज्वेरेव ने यह मैच 6-4 7-6 से अपने नाम किया था। सितसिपास ने इसका बदला भी ले लिया।
मैच के बाद भावुक हुए सितसिपास
इससे पहले सितसिपास 2019 और 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2020 फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच सके थे। मैच के बाद सितसिपास भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं बस अपने बारे में सोच रहा था। मैं एथेंस के बाहर एक छोटे से इलाके से हूं। मेरा सपना इस टूर्नामेंट में खेलना था। मेरा सपना फ्रेंच ओपन के टॉप राउंड में खेलने का था। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं ऐसा कर पाऊंगा।
”लोगों का होना मेरे लिए प्लस पॉइंट रहा”
सितसिपास ने कहा- आज कोर्ट में कई लोग ऐसे थे, जो मुझे चीयर कर रहे थे। ग्रीस का झंडा लहरा रहे थे। इनका होना मेरे लिए प्लस पॉइंट था। यह बेहद जरूरी है कि मैं अपना रोल अच्छी तरीके से निभाऊं, ताकि मेरे देश में लोग मुझे सम्मान दें।
उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि ग्रीस अब टेनिस कम्यूनिटी का हिस्सा है। मुझे खुशी है कि मैं और मारिया सक्कारी अपना काम अच्छे से कर रहे हैं और ग्रीक टेनिस की उम्मीदों को जगाए हुए हैं। सक्कारी को महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला
पहले 2 सेट में सितसिपास ने शानदार खेला और एकतरफा अंदाज में 6-3, 6-3 से अपने नाम किया। इसके बाद ज्वेरेव ने वापसी की और अगले 2 सेट 6-4, 6-4 से जीत गए। फाइनल सेट में एक वक्त सितसिपास ने 5-2 की बढ़त बना ली थी। ऐसा लगा रहा था वे आसानी से जीत जाएंगे।
फिर ज्वेरेव ने वापसी की और एक गेम अपने नाम किया और स्कोर 5-3 कर दिया। हालांकि, अगले गेम में सितसिपास ने ज्वेरेव को वापसी का मौका नहीं दिया और गेम और 6-3 से सेट जीतकर मैच भी अपने नाम कर लिया। यह मैच 3 घंटे 37 मिनट तक चला।
क्वार्टर फाइनल में सितसिपास ने किया था उलटफेर
ज्वेरेव ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के डेविडोविच फोकिना को आसानी से 6-4, 6-1, 6-1 से हराया था। वहीं, सितसिपास ने उलटफेर करते हुए बेस्ट ऑफ-8 के मैच में वर्ल्ड नंबर-2 रूस के डेनिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6, 7-5 से हराया था।