Wed. Apr 30th, 2025

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आर अश्विन ने इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन का कहना है कि वह हर हाल में भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीतना चाहते हैं.

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इंडियन क्रिकेट टीम के गेंदबाज फाइनल मैच के लिए पूरी तरह से तैयार नज़र आ रहे हैं. स्टार स्पिनर आर अश्विन ने दावा किया है कि वह टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए पूरा दमखम लगा लेंगे.

अश्विन का मानना है कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना दो साल की कड़ी मेहनत और कभी हार नहीं मानने वाले जज्बे का नजीता है. अश्विन ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने से फायदे में रहेगी लेकिन भारतीय टीम को इस चुनौती से निपटने के लिए परिस्थितियों से सामांजस्य बैठाना होगा.

अश्विन ने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि न्यूजीलैंड की टीम बेहद अच्छी तैयारी के साथ फाइनल मुकाबले में उतरेगी. उन्हें दो टेस्ट खेलने के बाद निश्चित रूप से फायदा हुआ है इसलिए हमें उसके अनुकूल होना होगा.”

 

ईशांत ने बताया दो साल की मेहनत का नतीजा

टीम में 100 टेस्ट मैचों का अनुभव रखने वाले इकलौते खिलाड़ी ईशांत ने डब्ल्यूटीसी के लिए पिछले दो साल की यात्रा को इमोशनल बताया है. ईशांत शर्मा ने कहा कि कोविड-19 के कारण बदली परिस्थितियों में टीम का यहां पहुंचना शानदार प्रयास का नतीजा है. उन्होंने कहा, ”यह काफी भावनात्मक यात्रा रही है, यह ऐसा आईसीसी टूर्नामेंट है जो 50 ओवर के विश्व कप फाइनल की तरह बड़ा है.”

ईशांत शर्मा ने आगे कहा, ”विराट ने पहले भी कहा है कि यह एक महीने नहीं बल्कि लगातार दो साल की मेहनत का नतीजा है. कोविड-19 के कारण नियमों में बदलाव के बाद हम दबाव में थे हमें काफी कड़ी मेहनत करनी थी. हमारे सामने इंग्लैंड के खिलाफ 3-1 या 2-0 से जीत दर्ज करने की चुनौती थी और हमने ऐसा कर दिखाया.”

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम शुरुआत में प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई थी. लेकिन आईसीसी के बदलाव के बाद इंडिया फाइनल की रेस से बाहर होती नज़र आ रही थी. विराट की सेना ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ही ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *