हार्दिक पांड्या ने फैंस को दी अच्छी खबर, T20 वर्ल्ड कप में गेंद से भी करेंगे कमाल
इंडियन क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज खेलेगी. शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे. हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका दौरे पर सिलेक्ट होने के बाद अपनी गेंदबाजी को लेकर चुप्पी तोड़ी है. हार्दिक पांड्या का कहना है वह वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए गेंदबाजी करना चाहते हैं.
पिछले दो साल से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी को लेकर फुट फिटनेस हासिल नहीं कर पाए हैं. लेकिन अब पांड्या ने दोबारा से गेंदबाजी करने का पूरा मन बना लिया है. हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए हर हाल में गेंदबाजी करना चाहते हैं.
हार्दिक पांड्या ने कहा, ”मैं अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए हर मैच में गेंदबाजी करना चाहता हूं. मैं अपने आप को फिट रखने की कोशिश कर रहा हूं और मैं किसी भी हाल में वर्ल्ड कप में गेंदबाजी से दूर नहीं रहना चाहता. मेरा पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप पर है.”
आईपीएल में नहीं की गेंदबाजी
न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले हफ्ते खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी हार्दिक पांड्या का नाम चर्चा में था. लेकिन सिलेक्टर्स ने उन्हें अभी टेस्ट क्रिकेट से दूर रखने का फैसला किया है. हार्दिक पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी नहीं होने की बड़ी वजह गेंदबाजी नहीं कर पाना है.
2019 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को अपनी कमर की सर्जरी करवानी पड़ी थी. उसके बाद से ही हार्दिक पांड्या गेंदबाजी से दूरी बनाए हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पांड्या ने गेंदबाजी की थी. लेकिन आईपीएल 14 में मुंबई इंडियंस की ओर से वह बतौर बल्लेबाज ही टीम का हिस्सा बने.
विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप के मद्देनज़र टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी हैं. विराट का मानना है कि हार्दिक अगर गेंदबाजी के लिए फिट रहते हैं तो इससे टीम को बहुत फायदा होगा