हल्द्वानी! पंचतत्व में विलीन हुई इंदिरा हृदयेश, अपनी प्रिय नेता को लोगो इस तरह दी अंतिम विदाई

हजारों की संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में जब तक सूरज चांद रहेगा इंदिरा तेरा नाम रहेगा के नारे गूंज रहे थे शहर के हजारों लोगों ने नम आंखों से भाव विभोर होकर इंदिरा हृदयेश को अंतिम विदाई थी। चित्र सिला घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ इंदिरा हृदयेश का अंतिम संस्कार किया गया और वह हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो गई।
रानी बाग स्थित चित्र शीला घाट में उनके तीनों पुत्र बॉबी, सौरभ, और सुमित हृदयेश ने चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान अंतिम विदाई में शहर के हजारों लोगों के साथ दूरदराज से आए कांग्रेस व अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी शामिल रहे इससे पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली से सीधे हल्द्वानी पहुंचकर उनके आवास में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विकास परक सोच वाली इंदिरा की कमी पूरे प्रदेश को खलेगी हम उनके अधूरे कार्यो को पूरा करेंगे।