एल्डरली एज ब्रिटेन का सबसे अमीर गांव:4780 की आबादी वाले इस गांव में पोर्सा, लैंबोर्गिनी जैसी 200 से ज्यादा लग्जरी कारें; लोगों ने बताया- यहां की सड़कें और स्ट्रीट हमेशा गाड़ियों से भरी रहती हैं
ब्रिटेन का एल्डरली एज गांव। इसकी आबादी तो 4780 है, लेकिन यहां पोर्सा, लैंबोर्गिनी, ऑडी और बेंटले जैसी लग्जरी कारों की संख्या 200 से ज्यादा है। इसके चलते एल्डरली एज ब्रिटेन का सबसे अमीर गांव कहा जाता है। लेकिन इन कारों के चलते यहां के लोग खुश नहीं है। उन्होंने हाल ही में नॉर्थ इंग्लैंड स्थित पुलिस विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। लोगों का कहना है कि इन लग्जरी कारों के चलते गांव की सड़कें और स्ट्रीट हमेशा भरी रहती हैं।
जगह-जगह फोटोग्राफरों की भीड़ जुटी रहती है। गांव में गाड़ियों को चलाने की सीमा 30 किमी प्रतिघंटा है। लेकिन इन कारों को चलाने वाले 80 से 90 किमी की रफ्तार से कारें चलाते हैं। इस कारण वे सड़कों पर निकलने से डरते हैं। सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है। इसलिए इनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। यहां कई विदेशी रईस भी रहते हैं।