बर्मिंघम । न्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हरा कर दो टेस्ट मैचों की यह सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था, जिसके बाद यह मैच निर्णायक बन चुका था। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन ही इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। मैट हैनरी (Matt Henry) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है, जबकि डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) और रोरी बर्न्स (Rory Burns) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की धरती पर 22 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले साल 1999 में उन्होंने यहां टेस्ट श्रृंखला जीती थी।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे और 85 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन के पहले सत्र में 122 रन पर ऑलआउट हुई और उसे 37 रनों की मामूली बढ़त मिली। न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 38 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 10.5 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर दिया।

अब न्यूजीलैंड को 18 जून से साउथम्प्टन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) का फाइनल खेलना है। ऐसे में यह जीत उसे आत्मविश्वास देगी, वहीं भारतीय टीम को ज्यादा संभलकर खेलना होगा। वैसे ही टीम इंडिया को प्रैक्टिक का कम मौका मिलने को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी चिंता जता चुके हैं।