शिवराज सरकार रखेगी अनाथों का ध्यान:CM ने कहा- कोरोना काल में माता-पिता को खोने वालों समेत अन्य अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार, खाने-पीने, रहने और पढ़ाई की व्यवस्था करेंगे
कोरोना काल में माता-पिता या परिवार को खोने वाले और अन्य अनाथ बच्चों के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दरियादिली दिखाई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार समाज के साथ मिलकर ऐसे बच्चों की शिक्षा, आश्रय और आहार की व्यवस्था जीवन यापन की व्यवस्था करेगी। इसके लिए योजना बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने रविवार ये निर्णय लेते हुए कहा कि कोविड के साथ ही जो अनाथ बच्चे हैं, उन्हें हम नहीं छोड़ सकते। जल्द ही इस संबंध में योजना लाएंगे। गौरतलब है, कुछ जिलों ने बहुत अच्छी पहल की है। मंदसौर ने योजना को आकार देने के लिए पैसा इकट्ठा किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितना समाज का सहयोग मिलेगा, उससे नहीं तो सरकार उस पूरी व्यवस्था को निश्चित तौर पर करेगी। उनका मानना है, अगर पिता भी कमाऊ है, वह चला गया और घर में कमाने वाला कोई नहीं है, तो मामले में गंभीरता से विचार करके फैसला करेंगे।