सुशांत को ट्रिब्यूट देने वाला ये चित्रकार कौन है?
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स और चाहनेवाले उनके गुजर जाने के एक साल के बाद भी उन्हें तरह-तरह से याद कर रहे हैं. उन्हें आज भी इस बाद यकीन नहीं हो रहा है कि सुशांत अब उनके बीच नहीं हैं. ऐसे ही एक शख्स हैं सागर कांबली जो सुशांत की मौत से आज भी बहुत दुखी हैं मगर अपनी चित्रकारी के जरिए सुशांत की मौत की पहली बरसी के मौके पर उन्हें याद करना नहीं भूले हैं.
सागर मुंबई के लालबाग इलाके में एक पेंटिंग की शॉप चलाते हैं जहां वे न सिर्फ बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों की तस्वीरें कैनवास पर उकेरते हैं बल्कि दुनिया भर में नाम कमानेवाली शख्सियतों को भी अपनी तुलिका से रंग-बिरंगे अंदाज में सजाते हैं. सुशांत के गुजर जाने के एक साल के मौके पर सागर ने सुशांत की एक नहीं बल्कि कई तस्वीरें उकेरकर उनमें रंग भरे हैं.
सुशांत की आखिरी रिलीज फिल्म ‘दिल बेचारा’, सुशांत की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘छिछोरे’, क्रिकेटर मेहेंद्र सिंह धोनी पर बनी लोकप्रिय फिल्म ‘धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ के अलावा चित्रकार सागर ने सुशांत के बचपन की भी एक तस्वीर बनाकर उसे रंगों से संजोया है.
सागर ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “मेरी कलात्मकता के जरिए निकलीं सुशांत की तस्वीरें ही उनके प्रति मेरी सच्ची श्रद्धांजलि है”. सागर कहते हैं, “सुशांत एक बहुत उम्दा और बड़े कलाकार थे. आज अगर सुशांत जिंदा होते तो उन्हें इस बात का अंदाजा होता कि उन्हें आज भी करोड़ों लोग किस कदर चाहते हैं. मैं भी उनके चाहनेवालों में से एक हूं और यही वजह है कि मैंने उनकी तमाम तस्वीरें बनाईं हैं.”
सागर ने जब पहली बार सुशांत की फिल्म ‘धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी देखी थी तो उन्हें नहीं पता था कि वो फिल्म में सुशांत की एक्टिंग के इस कदर दिवाने हो जाएंगे कि वे इस फिल्म को बार बार देखेंगे. सागर मुस्कुराते हुए कहते हैं, “मैंने धोनी कम से कम 40-50 देखी होगी. फिल्म में सुशांत ने माही के किरदार को कुछ इस तरह से जिया कि सुशांत और माही का फर्क ही मिट गया था.”
एक साल के बाद भी सुशांत की मौत को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह के सवालात और आशंकाएं हैं. ऐसे में सागर को सुशांत की मौत को लेकर क्या लगता है? इस सवाल पर वो एबीपी न्यूज़ से कहते हैं, “मुझे बस इतना लगता है कि सुशांत की मौत का सच लोगों के सामने आना चाहिए. लोगों को पता चलना चाहिए कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की थी. उनके फैन्स को उनकी मौत का सच जानने का पूरा हक है.”