दिल्ली : बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 70,421 केस सामने आए हैं। यह 72 दिन बाद सबसे कम आंकड़ा है। इस दौरान 1,19,501 मरीजों ने संक्रमण का मात दी है जबकि 3921 की मौत दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अब तक का आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2,95,10,410 केस सामने आए हैं, इनमें से 2,81,62,947 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कुल 3,74,305 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। अभी देश में 9,73,158 एक्टिव केस हैं। देश में जैसे-जैसे कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है, अनलॉक का दायरा बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर बिहार से आ रही है जहां जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी हो रही है। मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसी ही प्लानिंग बन रही है। यहां सरकार यह डाटा जुटा रही है कि किन किन छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं है। इस बीच, सोमवार से नया हफ्ता शुरू हो रहा है। राजधानी दिल्ली में आज से सात दिन के लिए बाजार खोले गए हैं। (नीचे पढ़िए दिल्ली की पूरी गाइडलाइन) वहीं सोमवार से मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु मे ंनियमों में ढिल दी गई है।

Unlock 3.0: राजधानी दिल्ली में आज से नई गाइडलाइन जारी

राजधानी दिल्ली में Unlock की नई गाइडलाइन का ऐलान कर दिया गया है। नियमों में छूट बढ़ा दी गई है। सोमवार सुबह 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति है। निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे। बाज़ार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं। रेस्टोरेंट 50% बैठने की क्षमता पर काम करेंगे।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जा रही है लेकिन एक दिन में एक ज़ोन में एक ही साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जाएगी। शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं। धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी

स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे।