एयरटेल का 5G नेटवर्क ट्रायल:गुरुग्राम में हुए ट्रायल में 1GB/ सेकंड की स्पीड देखने को मिली, कंपनी का दावा- मिनट से भी कम समय में डाउनलोड हो जाएगी फुल HD मूवी
देश में 5G नेटवर्क की चर्चा हो रही है। सरकार भी देश में 5G नेटवर्क लाने के लिए कंपनियों टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल और टेक्नोलॉजी कंपनी एरिक्सन ने सोमवार को गुरुग्राम के साइबर हब में कंपनी के 5G नेटवर्क ट्रायल किया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 5G नेटवर्क पर 1GB/ सेकंड की स्पीड देखी गई।
ट्रायल में नियमों का पालन हो रहा है
खबर के मुताबिक, एरिक्सन ने कहा कि भारती एयरटेल और एरिक्सन ने गुरुग्राम के साइबर हब में भारती एयरटेल के लाइव 5जी ट्रायल नेटवर्क पर 1GB/सेकंड परफॉर्मेंस किया है। सूत्रों के अनुसार कि एयरटेल ने साइबर हब में अपने 5जी ट्रायल नेटवर्क की शुरुआत की और टेलीकॉम के नियमों के मुताबिक ट्रायल की जगह पर 3500 मेगाहर्ट्ज रेडियो स्पेक्ट्रम बैंड का प्रयोग किया जा रहा है। देश में स्पीड के साथ इंटरनेट नेटवर्क सर्विस 5G अगले साल से मिलनी शुरू हो जाएगी। सरकार ने देश में पांचवी जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विस (5G) अगले साल के शुरुआती महीनों में शुरू करने की उम्मीद जताई है।
4 मई को स्पेक्ट्रम कंपनियों को मिली मंजूरी
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने बीते 4 मई को 5G टेस्ट के लिए स्पेक्ट्रम कंपनियों के एप्लीकेशन को मंजूरी दी थी, हालांकि इसमें कोई भी कंपनी चीनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं करेगी। दूरसंचार विभाग ने रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन और MTNL के एप्लीकेशन को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा, 5जी ट्रायल के लिए अप्रूव्ड दूरसंचार गियर मैन्युफैक्चरिंग की लिस्ट में एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग, C- डॉट और रिलायंस जियो शामिल हैं। इनमें रिलायंस जियो भारत में विकसित टेक्नोलॉजी है।