Fri. Nov 1st, 2024

आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड ने बिजनौर में अपना पहला इन्फॉर्मेशन सेंटर खोला

बिजनौर : हजारों विद्यार्थियों का डॉक्टर एवं आईआईटियन बनने का सपना साकार करने में मदद करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में अपने नेटवर्क का विस्तार करने के उद्देश्य से टेस्ट प्रिपरेशन सर्विसेस में नेशनल लीडर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (एईएसएल) ने आज उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शॉप क्रमांक- जीए13, आईएसएच मॉल, नगीना रोड पर अपना पहला इन्फॉर्मेशन सेंटर खोला यह इन्फॉर्मेशन सेंटर विद्यार्थियों को सेवाएं देगा और उन्हें आकाश, इसकी प्रस्तुतियों, कोर्स, स्थान आदि से संबंधित सभी प्रमुख विवरण प्रदान करेगा। विद्यार्थियों को आकाश में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग तथा फाउंडेशन-लेवल के कोर्स चुनने का विकल्प मिलेगा।

इस नए इन्फॉर्मेशन सेंटर का उद्घाटन श्री हिमांशु शर्मा, रीज़नल हेड, एईएसएल द्वारा वर्चुअल रूप से किया गया। जमीनी स्तर पर इसका उद्घाटन मेरठ में आकाश इंस्टीट्यूट की ब्रांच के ब्रांच हेड, श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा किया गया तथा इस अवसर पर कंपनी के अन्य अधिकारी, फैकल्टी एवं शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।

उद्घाटन के अवसर पर, श्री आकाश चौधरी, मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड ने कहा, ‘‘बिजनौर में यह नया इन्फॉर्मेशन सेंटर डॉक्टर एवं आईआईटियन बनने के इच्छुक स्थानीय विद्यार्थियों के लिए एक वरदान होगा। यह इन्फॉर्मेशन सेंटर विद्यार्थियों को सही मार्ग पर चलने में मदद करेगा और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। आज आकाश सेंटर्स के अपने भारत-व्यापी नेटवर्क द्वारा पूरे देश में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए मशहूर है। आकाश की शैक्षणिक सामग्री की गुणवत्ता एवं यहां की शिक्षण विधि की प्रभावशीलता का प्रमाण यहां के चयनित विद्यार्थियों की संख्या से मिलता है, जिन्होंने अंडरग्रेजुएट मेडिकल एवं इंजीनियरिंग के कोर्सों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए आकाश को सर्वप्रथम विकल्पों में से एक बना दिया है।’’

नीट और जेईई के परिणामों की दृष्टि से 2020 का साल आकाश के लिए सबसे अच्छे सालों में से एक है। 2020 में आकाश इंस्टीट्यूट से नीट-यूजी में 84,230 से ज्यादा विद्यार्थियों का चयन हुआ तथा सर्वोच्च 10 में से सर्वोच्च 3 रैंकधारक आकाश इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी थे। शोएब आफताब और आकांक्षा सिंह, दोनों ने ही नीट 2020 की परीक्षा में 720/720 अंक प्राप्त किए और उन्हें क्रमशः एआईआर 1 एवं 2 रैंक मिली।

जेईई मेंस एवं जेईई एडवांस्ड 2020 परीक्षाओं में भी आकाशियंस का रुतबा रहा। सर्वोच्च स्थान चिराग फालर ने प्राप्त किया, जो आकाश इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी हैं। उन्होंने जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2020 में एआईआर 1 रैंक प्राप्त की। जेईई (मेन) में 7,581 विद्यार्थियों का चयन हुआ, जबकि जेईई (एडवांस्ड) में 2020 में आकाश इंस्टीट्यूट के 1,700 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।

आकाश के विद्यार्थी इस साल एनटीएसई, पीआरएमओ, आरएमओ आदि जैसे विभिन्न ओलिम्पियाड्स में सफल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *