Tue. Apr 29th, 2025

जून में मई जैसी तपिश:मई के ज्यादा दिन न्यूनतम पारा 25 से 26 डिग्री तक रिकार्ड हुआ, जून के दिन भी ऐसे ही बीत रहे, 15 जून काे ताे रात का पारा 26 डिग्री के पार रहा

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सक्रिय हुआ मानसून इंदौर से अभी दूरी बनाए हुए है। रोजाना सुबह की शुरुआत तेज हवा और हल्के बादलों के साथ तो होती है, लेकिन बादल मेहरबान नहीं हो रहे हैं। सुबह से शाम तक उमस, धूप से लोग बेहाल हो रहे हैं। हालात ऐसे बन गए हैं कि जून आधा बीत चुका है और अभी रात का पारा मई के दिनों जैसा बना हुआ है। मई में इंदौर का न्यूनतम तापमान 26 से 29 डिग्री के बीच रिकॉर्ड होता है।

आमतौर पर इंदाैर में 10 जून के बाद से तापमान में कमी आने लगती है। बारिश नहीं होने, बादल नहीं छाने का असर तापमान में वृद्धि के रूप में महसूस हो रहा है। रविवार और साेमवार की रात को न्यूनतम तो तापमान क्रमश: 26.2 और 26.3 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। तापमान का यह स्तर 15 से 20 मई के बीच रिकॉर्ड हुआ था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं, रात के पारे में हल्की कमी आई और यह 25.1 डिग्री रिकार्ड हुआ। जाे कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा।

प्री-मानसून जल्दी आने के बाद मानसून के भी समय से पहले आने की बात कही जा रही थी। मानसून ने समय से 8 से 10 दिन पहले ही प्रदेश में दस्तक दी। महाराष्ट्र से लगे प्रदेश के जिलों में यह आ भी गया, लेकिन फिर आगे बढ़ने के बजाए हरियाणा, उत्तरप्रदेश तरफ का रुख कर लिया। इस वजह से पिछले पांच-छह दिनों से न बादल छा रहे हैं न ही बारिश हो रही है। हलके बादल और धूप की वजह से उमस परेशान करने वाली महसूस हो रही है। शहर में मानसून कब सक्रिय होगा, इसकी स्पष्ट जानकारी मौसम विभाग के पास भी नहीं है। बस यही कहा जा रहा है कि अभी देरी नहीं हुई है। 20 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है।

जून के छह दिन

तारीख अधिकतम न्यूनतम
10 जून अधिकतम – 36.8 न्यूनतम – 24.4
11 जून अधिकतम – 36.2 न्यूनतम – 25.0
12 जून अधिकतम – 36.6 न्यूनतम – 25.5
13 जून अधिकतम – 37.7 न्यूनतम – 26.2
14 जून अधिकतम – 37.6 न्यूनतम – 26.0
15 जून अधिकतम – 37.0 न्यूनतम – 26.3
16 जून अधिकतम – 36.4 न्यूनतम – 25.1

मई के छह दिनों के हाल

तारीख अधिकतम न्यूनतम
10 मई 39.4 26.4
11 मई 40.0 24.1
12 मई 39.3 23.9
13 मई 38.2 24.0
14 मई 38.2 23.8
15 मई 39.0 26.4
16 मई 39.6 29.6

पिछले 24 घंटे में बारिश के हाल मिमी में

  • टीकमगढ़ – 52.0
  • उमरिया- 40.8
  • नरसिंहपुर – 7.0
  • मंडला – 36.0
  • खंडवा – 28.0
  • जबलपुर – 10.4
  • भोपाल – 0.1
  • ग्वालियर – 2.6
  • खजुराहो – 9.0
  • बेतूल – 4.2
  • सागर – 13.8
  • नौगांव – 13.8
  • दमोह – 13.0
  • छिंदवाड़ा – 0.2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *