दक्षिण अफ्रीका के गांव में हीरे की तलाश:हीरे मिलने की अफवाह उड़ी तो दो दिन से खुदाई में जुटा है पूरा गांव पर मिले हीरे जैसे पत्थर
तस्वीर दक्षिण अफ्रीका के क्लाजुलू नताल प्रांत की है। यहां एक हजार से ज्यादा लोग पिछले दो दिन से हीरे की तलाश में क्वालाथी गांव की खुदाई कर रहे हैं। दरअसल, सोमवार को एक गड़रिए को खुदाई के दौरान हीरे जैसे पत्थर मिले। यह खबर देखते ही देखते गांव और आसपास के इलाकों में फैल गई।
इसके बाद लोग फावड़ा और कुदाल लेकर गांव और उसके आसपास के इलाकों की खुदाई में जुट गए। खास बात यह है कि कुछ लोगों को ये पत्थर मिले भी। हालांकि ये हीरे नहीं है। विशेषज्ञ इन्हें क्वार्ट्ज क्रिस्टल बता रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि ये कीमती पत्थर उनके इलाके की किस्मत चमका देंगे।
वहीं जिन लोगों को ये पत्थर मिले, उन्होंने उन पत्थरों को 300 रैंड (करीब 1500 रुपए) में बेचना भी शुरू कर दिया है। इस बीच प्रांतीय सरकार ने लोगों को वहां से हटाने और इलाके की जांच करने के लिए टीम भी भेज दी है।