Fri. Nov 22nd, 2024

वीवो का नया फोन:Y1s को 3GB रैम वैरिएंट में लॉन्च किया, इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा; 2GB वैरिएंट की कीमत 500 रुपए बढ़ाई

वीवो ने भारत में अपने लो बजट Y1s स्मार्टफोन को 3GB रैम वैरिएंट में लॉन्च किया है। पहले इसका सिर्फ 2GB रैम वैरिएंट ही मौजूद था। नए वैरिएंट को 32GB स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। दूसरी तरफ, कंपनी ने पुराने Y1s और Y12s की कीमतें बढ़ाई हैं। नए कीमतें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर लागू होंगी।

वीवो Y1s 3GB कीमत
वीवो Y1s 3GB वैरिएंट की कीमत 9,490 रुपए होगी। इसे ऑरोरा ब्लू और ओलिव ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, टाटा क्लिक, वीवो इंडिया ई-स्टोर और बजाजा EMI स्टोर्स से की जाएगी। फोन को ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद पाएंगे।

वीवो Y1s का स्पेसिफिकेशन

  • फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड फनटच 10.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसमें 6.22-इंच HD+ (720×1,520 पिक्स्ल) डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम मिलेगी। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा पाएंगे।
  • फोटो और वीडियो के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल लेंस दिया है। फोन 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB और 3.5mm ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है। इसमें 4,030mAh की बैटरी दी है। फोन का वजन 161 ग्राम है।

वीवो Y1s, वीवो Y12s की कीतमें बढ़ी
कंपनी ने एक तरफ जहां Y1s का 3GB रैम वैरिएंट लॉन्च किया, तो दूसरी तरफ Y1s 2GB रैम वैरिएंट की कीमत 500 रुपए बढ़ा दी है। यानी अब इस फोन की कीमत 8,490 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 7,990 रुपए थी। इसी तरह, वीवो Y12s की नई कीमत 10,490 रुपए हो गई है। पहले इसकी कीमत 9,990 रुपए थी। नई कीमतें अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म पर दिखाई देने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *