Tue. Nov 26th, 2024

अनोखे रिकॉर्ड से 46 रन दूर हैं Ravindra Jadeja, कर लेंगे कपिल-कुंबले की बराबरी

दिल्ली। अनोखे रिकॉर्ड से 46 रन दूर हैं Ravindra Jadeja, कर लेंगे कपिल-कुंबले की बराबरी WTC Final जडेजा 2000 से अधिक रन बनाते हैं और 200 से ज्यादा विकेट लेगें तो कुछ गिने चुने भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हो जाएंगे। WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा में पहले से कहीं अधिक सुधार देखने को मिल रहे हैं। अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए ये बांए हाथ के स्पिनर भी हैं और साथ ही मध्यक्रम में रन बनाने की क्षमता भी रखते हैं। जडेजा ने टेस्ट में 36.18 के औसत की तुलना में पिछले तीन सालों में, 55.57 की बढ़ोत्तरी की है। तीन साल पहले भारत के इंग्लैंड दौरे के समय ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के बाद जडेजा ने कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इन्हें एक साझेदारी तोड़ने वाले, तेज तर्रार बल्लेबाज और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में गिना जाता है। आज की तारीख में जडेजा भारत के सबसे हुनरमंद और मूल्यवान खिलाड़ी बन गए हैं। आर अश्विन के सहायक गेंदबाज से लेकर जडेजा अब भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी हैं। 2019 विश्व कप के सेमिफाइनल में जब भारत और न्यूजीलैंड का एक-दूसरे से आमना-सामना हुआ था, तब जडेजा ने अपने शानदार अर्धशतक से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हालाकि उस समय भारत जीत से काफी कदम पीछे था। दो साल बाद जडेजा को एक बार फिर से यही स्थिति देखने को मिलेगी जब भारत पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा।

सिर्फ 46 रन दूर हैं जडेजा

जडेजा हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार रहते हैं और उनके टेस्ट में अब तक 1954 रन और 220 विकेट शामिल है। इसका मतलब यह हुआ कि जडेजा एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि से कुछ कदम ही दूर हैं। यदि वह टेस्ट में 2000 से अधिक रन बनाते हैं और 200 से ज्यादा विकेट लेगें तो कुछ गिने चुने भारतीय क्रिकेटरों में शामिल हो जाएंगे और इस उपब्धि की दूरी की अगर बात करें तो जडेजा इससे सिर्फ 46 रन दूर हैं। अगर जडेजा 46 रन बना लेते हैं तो ऐसी उपलब्धि प्राप्त करने वाले पांच क्रिकेटरों की लिस्ट में इनका नाम दर्ज हो जाएगा।

ये दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं सूची में

जडेजा द्वारा अगर 46 रन बना लिए जाते हैं तो एक प्रतिष्ठित सूची में इनका नाम दर्ज हो जाएगा। इस सूची की अगर बात करें तो इसमें दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह और अश्विन शामिल हैं। जडेजा अगर साउथेम्प्टन टेस्ट में ही इस खिताब को हासिल कर लेते हैं तो इयान बाॅथम, इमरान खान, कपिल और अश्विन के बाद इनका चौथे नम्बर पर नाम दर्ज हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *