उत्तराखण्ड सरकार कोरोना महामारी में मरने वालों की संख्या पर करे श्वेत पत्र जारी:-नवीन जोशी
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने राज्य की भाजपा सरकार पर मौत के आंकडे छुपाने का आरोप लगाते हुए मौत के आंकडों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है उन राज्यों में कोरोना महामारी के मौत के आंकडे छुपाये जा रहे हैं तथा आम जनता को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भी सरकारी आंकडों से कई अधिक लोगों की मौत हुई है पर सरकार द्वारा आंकडे छुपाये जा रहे हैं। नवीन जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जब से उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला है तब से लगभग 6 महीेने का कार्यकाल व्यतीत होने के बावजूद भी कोई भी ऐसी उपलब्धि हांसिल नहीं कर पाये हैं जो राज्य के विकास में सहायक हो। नवीन जोशी ने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार के मुखिया दिल्ली दौड में कई केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं परन्तु राज्य के लिए कोई भी ऐसी सौगात नही ला पाये हैं जिससे उनके कार्यकाल को याद किया जा सके। उन्होंने कहा कि तीरथ सिंह रावत केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी पीठ थप-थपा सकते हैं परन्तु इससे राज्यवासियों का भला नहीं होने वाला है।
नवीन जोशी ने यह भी कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है तथा उत्तराखण्ड में इस मौसम में कई पर्वतीय जनपदों में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है परन्तु केन्द्र सरकार द्वारा ऐसा किसी भी आश्वासन नही दिया गया है और न ही कोई इंतजामात किय गये हैं जो राज्य हित में हों। उन्होंने कहा कि बरसात शुरू होने से पहले ही राज्य के कई जनपदों में दैवीय आपदा से जानमाल का भारी नुकसान हो चुका है परन्तु राज्य सरकार द्वारा पीडितों को कोई सहायता नही दी गई है। एक ओर कोरोना महामारी का दंश झेल रही जनता को दैवीय आपदा का दंश झेलना पड़ रहा है परन्तु राज्य सरकार कानों मंे तेल डाल कर सो रही ही है।