नहीं रहे विधानसभा में कार्यरत पंकज महर , कोरोना ने एक और हंसमुख हरदिल अजीज साथी हमारे बीच से छीन लिया , सचिवालय संघ ने जताया शोक

कोरोना के चलते उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय के कर्मचारियों का असमय हमसे बिछड़ जाने का दुखद क्रम जारी है ऐसे में विधानसभा में कार्यरत पंकज महर का कोरोना से निधन हो गया वो कई दिनों से आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती थे जहाँ आज सुबह वो जिंदगी की जंग हार गए इससे पहले भी कोरोना हमारे बीच से विधानसभा और सचिवालय के कई साथी हमारे बीच से चले गए आखिर ये कोरोना कब ये क्रम रोकेगा