बाजारों की बेफिक्र भीड़ , कोरोना को कर रही आमंत्रित , संक्रमण कम हुआ है खत्म नही

बाजार की बेफिक्र भीड़ कोरोना संक्रमण को लेकर घोर लापरवाही बरत रही है। जबकि सभी को पता है, कोरोना संक्रमण कम जरूर हुआ है, खत्म नहीं। हर दिन जब बाजार खुल रहे हैं तो भीड़ भी जमकर आ रही है जी हा सुबह करीब दस बजे से जैसे ही दुकानें खुलती है , ग्राहकों की भीड़ शारीरिक दूरी के नियम को भूल जाती है । ग्राहक दुकानों में भीड़ लगाकर पहले सामान खरीदने की होड़ में शामिल हो रहे हैं। इन ग्राहकों को देखकर ऐसा लग रहा है कि इन्हें शायद मालूम ही नहीं है कि अभी कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है समाप्त नहीं हुआ है। आढ़त बाजार, हनुमान चौक, दर्शनी गेट, धामावाला, पलटन बाजार, रामलीला बाजार झंडा बाजार आदि की परचून, रेडीमेड गारमेंट्स, इलेक्ट्रानिक, बर्तन व क्राकरी आदि की दुकानों में अधिक भीड़ दिखाई दे रही है ।
प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन नागलिया ने कहा कि सप्ताह में पांच दिन सभी तरह की दुकानों को खोलने के बाद ही बाजार की भीड़ कम हो जाएगी। बाजार आने वाले लगभग सभी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं। बाजार की भीड़ सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे के बीच ही अधिक देखी जा रही है। इसके बाद बहुत कम ग्राहक आ रहे हैं।