बेल बॉटम’ 27 जुलाई को होगी रिलीज:वाणी कपूर बोलीं-कोरोना की वजह से अपनी फिल्मों को रिलीज होते हुए देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है

एक्टर अक्षय कुमार और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘बेल बॉटम’ की नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट एक दिन पहले की जा चुकी है। यह फिल्म 27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। अब हाल ही में वाणी कपूर ने कहा है कि वे बड़े पर्दे पर फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की वजह से अपनी फिल्मों को रिलीज होते हुए देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
वाणी कपूर ने कहा, “हमारी इंडस्ट्री के फिर से रफ्तार पकड़ने की संभवना को लेकर मैं वाकई बहुत खुश हूं। क्योंकि इंडस्ट्री ने कोरोना महामारी के कारण काफी मार झेली है। ‘बेल बॉटम’ बड़े पर्दे की फिल्म है और मैं इस फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी और दीपशिखा (पूजा एंटरटेनमेंट) की शुक्रगुजार हूं। बेशक, अक्षय कुमार सर की भी आभारी हूं कि उन्होंने इस फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का फैसला किया। ‘बेल बॉटम’ लोगों को फिर से सिनेमाघरों में वापस लाने में एक अहम भूमिका निभाएगी।” ‘बेल बॉटम’ पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी शूटिंग महामारी में शुरू हुई थी और दूसरी लहर के बाद पहली बड़ी फिल्म है, जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हमारी यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन जरूर करेगी
वाणी कपूर ने आगे कहा, “यह एक शानदार फिल्म है और अक्षय सर की तो हर फिल्म कमाल की ही होती है। उन्होंने इस फिल्म में क्या कमाल किया है, यह समझने के लिए लोगों को यह मूवी देखनी चाहिए। मैं बहुत आभारी हूं कि मेरी एक बड़ी फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। कोरोना वायरस की वजह से अपनी फिल्मों को रिलीज होते हुए देखने के लिए मुझे काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन जरूर करेगी।”
27 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘बेल बॉटम’
अक्षय कुमार ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का 13 सेकेंड का एक टीजर शेयर कर रिलीज डेट की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने पोस्ट में यह भी बताया था कि ‘बेल बॉटम’ OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं, बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने टीजर शेयर करते हुए लिखा था, “मैं जानता हूं कि आप सब बेसब्री से ‘बेल बॉटम’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फाइनली हमारी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। ‘बेल बॉटम’ दुनिया भर के बड़े पर्दे पर 27 जुलाई को रिलीज होगी।” इससे पहले ‘बेल बॉटम’ को लेकर यह खबरें सामने आई थी कि कोरोना महामारी के कारण मेकर्स फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
दो बार टल चुकी है ‘बेल बॉटम’ की रिलीज
रंजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी ‘बेल बॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में अक्षय कुमार और वाणी कपूर के अलावा लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। बता दें कि, ‘बेल बॉटम की रिलीज कोरोना महामारी के कारण पहले दो बार टाली जा चुकी है। पहले यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होनी थी। जबकि बाद में इसकी रिलीज डेट 2 अप्रैल तय की गई थी।