Sat. Nov 23rd, 2024

भोपाल में मिला कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट

भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर अभी धीमी पड़ी थी कि प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक ने स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की नींद उड़ा दी है। भोपाल में कोरोना का नया वैरिएंट डेल्टा प्लस मिला है। यह दूसरी लहर में आंतक मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट (बी.1.617.2) का ही बदला स्वरूप है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस पर मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दवा का भी असर नहीं होगा। दो दवा कंपनियों ने हाल ही में यह कॉकटेल इंजेक्शन बनाया था। उम्मीद की जा रही थी कोरोना के इलाज में यह बेहद कारगर होगा। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) भोपाल से इस महीने 15 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक सैंपल में वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला है। बाकी में डेल्टा और अन्य वैरिएंट हैं। हालांकि, नया वैरिएंट मिलने की अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। भोपाल के सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने कहा कि रिपोर्ट अभी उन्होंने देखी नहीं है, इसलिए कुछ नहीं कह सकते। देश में सिर्फ छह मामले, घबराने की जरूरत नहीं ‘नवदुनिया” से बातचीत में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के डायरेक्टर डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि देश में अभी सिर्फ छह मामले सामने आए हैं। दुनिया में 150 से कम मामले हैं। यह डेल्टा वैरिएंट ही है। अभी यह कहना गलत होगा कि यह डेल्टा प्लस ज्यादा संक्रामक या घातक है। इसकी वजह यह कि देश में अभी सिर्फ छह मामले मिले हैं। इस आधार पर कोई निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं हैं। उन्होंने बताया कि तमिलनाडु समेत कुछ राज्यों में डेल्टा प्लस के मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *