Fri. May 2nd, 2025

चंदौली के काला चावल की दुनियाभर में हो रही है चर्चा, UNDP ने की तारीफ

चंदौली: एक जिला एक उत्पाद मुहिम के तहत उत्तर प्रदेश के चंदौली में दो साल पहले काले चावल की खेती शुरू की गयी थी. आज इस चावल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. सयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्था यूएनडीपी (UNDP) ने ब्लैक राइस की तारीफ की है.

आम तौर पर आपके घर में जो चावल बनता है उसका रंग सफेद होता. लेकिन आज हम जिस चावल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसका रंग पूरी तरह से काला है. यही वह चावल है जो इन दिनों पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है. इस ब्लैक राइस की बड़ाई पहले पीएम नरेंद्र मोदी खुद कर चुके हैं. पिछले साल इस चावल का निर्यात आस्ट्रेलिया जैसे देश में हुआ था जिसके बाद यहां के किसान काफी खुश थे लेकिन अब इस चावल की तारीफ सयुक्त राष्ट्र से जुड़ी संस्था UNDP ने कर दी है जिसके बाद इस चावल की महत्ता और बढ़ गयी है.

किसानों को इसका ज्यादा मूल्य मिल रहा है- डीएम चंदौली

इस पूरे मामले में डीएम चंदौली संजीव सिंह का कहना है कि एक जिला एक उत्पाद के मुहिम में काला चावल की खेती की शुरुआत की गयी और आज यह चावल अपनी पहचान पूरी दुनिया में बनाता जा रहा है. इस चावल में सभी पौष्टिक गुण उपलब्ध हैं और शुगर और कैंसर जैसी बीमारी में यह चावल लाभदायक है. किसानों को इसके ज्यादा मूल्य मिल रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *