Tue. Apr 29th, 2025

संधु की फिर UDH में एंट्री:पूर्व IAS अधिकारी को बनाया UDH का सलाहकार; एक रुपए मानदेय लेकर देंगे राय

राजस्थान कैडर के रिटायर्ड IAS गुरदयाल सिंह संधु को राज्य सरकार ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने आज एक आदेश जारी कर संधु को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग का सलाहाकार नियुक्त किया है। अब वे अपनी सेवा यहां सलाहाकार के रूप में देंगे, इसके बदले संधु को मात्र एक रुपए मानदेय मिलेगा। हालांकि, अन्य तमाम खर्चे व सुविधाएं सरकार वहन करेगी। संधु इससे पहले गहलोत सरकार के दूसरे कार्यकाल में लंबे समय तक नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव रहे थे। उन्हें नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल का करीबी माना जाता है।

प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयार करेंगे रूपरेखा
नगरीय विकास विभाग में सलाहकार बनाए जाने के बाद अब संधु इस साल के अंत तक शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान की रूपरेखा तय करेंगे। इनकी अध्यक्षता में इस अभियान के संचालन के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी। इसके अलावा वर्तमान में नगरीय विकास विभाग में जो नियम, नीतियां चल रही है उसका अध्ययन कर उसमें आवश्यकता अनुसार बदलाव के भी सुझाव देंगे।

RCA में भी रह चुके है सलाहाकार
गहलोत सरकार आने के बाद जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट अकादमी (RCA) के अध्यक्ष बने थे, तब संधु को आरसीए में भी सलाहाकर बनाया था, वे अभी भी RCA के सलाहकार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *