केंद्रीय मंत्रिमंडल में विस्तार की संभावना , इन चेहरों को मौका मिलने की संभावना , क्या उत्तराखंड से भी होगा कोई चेहरा
केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द बड़ा फेरबदल हो सकता है। इसमें कई युवा चेहरों के साथ पुराने अनुभवी नेताओं को जगह मिलने की उम्मीद है। इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिनेश त्रिवेदी, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, वरुण गांधी, जमयांग सेरिंग नामग्याल शामिल हैं। इन नामों को तय करने में भाजपा के आलाकमान ने काफी मशक्कत की है। इस पूरी कवायद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुद शामिल रहे हैं। खबरें हैं कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों की भी सलाह ली गई है। इसे लेकर पिछले कुछ समय से लगातार बैठकें की गई हैं।अगले साल यूपी सहित कई राज्यों में चुनाव होने हैं। पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शीर्ष भाजपा नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे थे। माना जा रहा है कि इन चुनावों को ध्यान में रखकर मोदी कैबिनेट में फेरबदल किया जाएगा। गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तराखंड विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त होगा माना जा रहा है यहाँ से भी कुछ नेताओं को मौका मिल सकता है । वहीं, उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल अगले साल मई तक चलेगा।